हवा, जमीन, पानी... सैन्य ताकत में भारत से कितना पीछे है पाकिस्तान



खास बातें



  • पाक ने माना है- भारत के साथ युद्ध हुआ तो हार सकता है पाकिस्तान

  • थलसेना, वायुसेना, नौसेना से लेकर परमाणु हथियारों तक.. भारत और पाकिस्तान में कौन ज्यादा ताकतवर



 

पाकिस्तान आखिरकार ये बात मान रहा है कि अगर भारत के साथ युद्ध हुआ तो वह हार जाएगा। पाक पीएम इमरान खान ने हाल में एक इंटरव्यू में सांकेतिक रूप से ये बात स्वीकार की है कि भारत-पाक के बीच पारंपरिक युद्ध में पाकिस्तान हार सकता है।
 

इमरान ने कहा कि पाकिस्तान कभी परमाणु युद्ध शुरू नहीं करेगा। मैं शांतिवादी और युद्ध विरोधी हूं। मेरा मानना है कि युद्ध से समस्याओं का समाधान नहीं होता। इसके परिणाम भयावह हो सकते हैं।

आखिर क्यों पाकिस्तान को यह बात मानने पर विवश होना पड़ा? भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य ताकतों में कितना अंतर है? जमीन, हवा और पानी... तीनों जगहों पर सेना व हथियारों की ताकत के मामले में पाकिस्तान भारत से कितना पीछे है