यूपी-हरियाणा खादर के संयुक्त सर्वे के तीसरे दिन बागपत के राजस्व विभाग की टीम सर्वे कर रही है। अभी तक तीन बाउंड्री पिलर मिल चुके हैं। इनमें से एक पिलर उखड़ा हुआ मिला जिसको किसान ने अपने इंजन का फाउंडेशन बना रखा है। हरियाणा की राजस्व विभाग की टीम अभी तक सर्वे कराने नहीं पहुंची है। बुधवार को सर्वे कानूनगो नंदकिशोर के नेतृत्व में टीम सोनीपत के ग्राम झुंडपुर में सर्वे कर रही है। सबसे पहले खेवडा गांव के किसान राज्य के खेत में बाउंड्री पिलर 1216 मिला, उसके बाद दिल्ली के मुंडका निवासी राकेश के खेत में 1214 नंबर पिलर मिला तीसरा पिलर टांडा के किसान के खेत में उखड़ा हुआ मिला। जिस पर इंजन रखा हुआ है। बता दें कि यह सर्वे 25 नवंबर से शुरू हुआ था। पूर्व में पांच पिलर मिल चुके हैं तथा एक ब्लैक स्तंभ मिला था। जिसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
यूपी-हरियाणा सीमा विवाद: हरियाणा के एक किसान ने पिलर को उखाड़ बनाया इंजन का फाउंडेशन