दुष्कर्मियों के खिलाफ देशभर में गुस्सा, इंसाफ न मिलने से मेरठ की महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

जहां पूरे देश में दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ गुस्सा फूटा हुआ है। वहीं मेरठ में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। इस बीच पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को किसी तरह बचाया और महिला थाने पर भेज दिया।



पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस दुष्कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला करीब पिछले तीन महीनों से कार्रवाई के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है। लेकिन अभी तक पुलिस की इस मामले में नींद नहीं टूटी। 

बता दें कि पुलिस द्वारा जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़िता शुक्रवार को इंसाफ की गुहार लगाने एसएसपी ऑफिस पहुंची। इस दौरान पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय के बाहर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की।