मेरठ जिले के यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्डों के स्कूल, कॉलेज आज यानी शुक्रवार को बंद रहेंगे। डीएम अनिल ढींगरा ने छह दिसंबर को देखते हुए यह आदेश जारी किया है। प्रशासन का कहना है कि अगर किसी संस्था में परीक्षाएं हो रही हैं तो वह यथावत जारी रहेंगी।
वहीं दूसरी ओर सीसीएसयू ने सभी कॉलेजों में होने वाली शुक्रवार की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इन परीक्षाओं की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। विवि ने रात में ही सभी सेंटरों पर सूचना दे दी। कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में ट्रेडिशनल के विषम सेमेस्टर की यूजी और पीजी कोर्स की परीक्षाएं 28 नवंबर से चल रही हैं। इनमें एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी होम साइंस, एमएससी एजी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर मेन एग्जाम, एक्स और बैक परीक्षा हैं। यूजी में बीएससी एजी प्रथम, तृतीय, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की मेन एग्जाम, एक्स और बैक पेपर परीक्षा शामिल हैं।