शाहीन बाग में बुधवार सुबह से ही हलचल थी। मंगलवार को ही कहा गया था कि बुधवार दोपहर को ज्यादा से ज्यादा लोग शाहीन बाग धरना स्थल पर मौजूद रहे। हुआ भी ऐसा ही। दोपहर होते-होत शाहीन बाग में हजारों लोगों व महिलाओं की भीड़ जुट गई।
दोपहर पौने तीन बजे के बाद मध्यस्थता पैनल कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शाहीन बाग पहुंचा। इनके साथ दो इंस्पेक्टर, एसीपी व पुलिस के कई जवान थे। वहां पहुंचते ही लोगों ने संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को घेर लिया।
इस बीच तीन बजे जैसे ही दोनों मंच पर पहुंचे महिलाओं व लोगों ने तालिया बजाना शुरू कर दी। मध्यस्थता पैनल को देखकर लोग खासे उत्साहित दिखे। बातचीत शुरू हुई तो भीड़ बढने लगी। मंच के पास मीडिया का भी खासा जमावड़ा था।